पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन इज्जतनगर मंडल के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक पूर्व मंडल परिचालन प्रबंधक एसएस द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रयास से यूएमआईडी कार्ड बनाने हेतु प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल के सभी स्टेशनों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिससे पेंशनर्स की समस्याओं का निदान हो सके।
इज्जतनगर मंडल के सभी स्टेशनों में लगेगा कैंप
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंडल परिचालन प्रबंधक एसएस द्विवेदी ने बताया कि 23 मई को इज्जतनगर, 25 व 26 मई को बरेली सिटी, 30 और 31 मई को कासगंज, 3 जून को मथुरा, 6 जून को फर्रुखाबाद, 7 जून को फतेहगढ़, 8 जून को कन्नौज, 10 व 11 जून को पीलीभीत, 13 जून को लालकुआ, 14 जून को काठगोदाम, 16 व 17 जून को काशीपुर में यूएमआईडी कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। उपाध्यक्ष डीके श्रीवास्तव ने कहा कि इस कैंप का लाभ उन्हे उठाना चाहिए जिनका यूएमआईडी कार्ड अब तक नही बना है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मेडिकल कार्ड, बैंक से जारी पेंशन स्लिप, आधार कार्ड या पहचान पत्र, पीपीओ, परिवार का फोटो सेवा निवृत्तकर्मी का हस्ताक्षर लेकर आना होगा। मंडल मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि अभी तक केवल 20 प्रतिशत पेंशनर्स का ही यूएमआईडी कार्ड बन पाया है। जबकि इसके बगैर इनडोर इलाज तथा रेफर करना असंभव होगा। संगठन मंत्री सुशील कुमार सक्सेना तथा कोषाध्यक्ष जयराम सिंह ने कैंप के प्रचार-प्रसार पर बल दिया।
सभी पदाधिकारियो ने रेलवे प्रशासन द्वारा शिविर लगाने की खूब प्रशंसा की। रेलवे अफसरों ने सभी पेंशनर्स जिनका यूएमआईडी कार्ड नहीं बना है। उन्हें इस कैंप का लाभ उठाना चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.