बरेली में रात भर झमाझम बारिश:बेमौसम बारिश ने बढाई ठिठरन, 36 घंटे में 40 MM बारिश, अगले 24 घंटे ऐसा ही रहेगा मौसम

बरेली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
यह फोटो आज सुबह में बरेली में विश्वविद्यालय रोड का है। जहां मार्निंग वाॅक पर साइकिल से जाता युवक।

बरेली में बारिश से एक बार फिर सर्दी बढ़ने लगी है। मंगलवार रात भर झमाझम बारिश हुई। इससे पहले मंगलवार को दिन में रुक रुककर बारिश होती रही। सर्दियों में सीजन की यह पहली बारिश है। पिछले 15 दिन लगातार कोहरे के चलते आसमान में धुंध छाई रही। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में यूपी में अलग अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है।

इसी सप्ताह बढ़ा है तापमान

जनवरी का आखिरी सप्ताह चल रहा है। ऐसे में तापमान में वृद्धि से ठिठुरन से राहत हुई है। दिसंबर और 20 जनवरी तक बरेली यूपी में सबसे ठंडा शहर रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 23 जनवरी की रात से बरेली और आसपास के क्षेत्रों में रुक रुक कर बारिश हो रही है।

25 जनवरी यानी बुधवार सुबह भी कुछ समय बारिश हुई। बरेली में पिछले 50 दिन में पहली बार बरेली का अधिकतम तापमान 20 डिग्री पहुंचा है। वहीं पिछले 5 दिन में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

रात भर बारिश होने के बाद सुबह के समय सड़क के गड्‌ढे में जल भराव।
रात भर बारिश होने के बाद सुबह के समय सड़क के गड्‌ढे में जल भराव।

बारिश से बढ़ी सर्दी

बुधवार को बरेली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया। और अधिकतम तापमान 24 डिग्री पहुंचने का पूर्व अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। वहीं आज हवा की स्पीड 11 किमी प्रति घंटा से चलने का पूर्व अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि आज बरेली, आसपास के इलाकों में हल्की बारिश है। बरेली में पिछले 36 घंटे में 38 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। आज 9 मिमी बारिश होने की संभावना है।

यह फोटो मंगलवार शाम की है। कमिश्ररी चौराहे के पास बारिश में छाता लिए खड़ी युवती।
यह फोटो मंगलवार शाम की है। कमिश्ररी चौराहे के पास बारिश में छाता लिए खड़ी युवती।
खबरें और भी हैं...