बदचलनी के शक में महिला की हत्या:चाचा और चचेरे भाइयों पर मृतका की बहन ने जहर देने का लगाया आरोप

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
चाचा और चचेरे भाइयों पर मृतका की बहन ने पीटकर जहर देने का लगाया आरोप। - Dainik Bhaskar
चाचा और चचेरे भाइयों पर मृतका की बहन ने पीटकर जहर देने का लगाया आरोप।

बरेली के एक गांव में बदचलनी के शक में एक महिला को पीटने और फिर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा है। मृतका की बहन का आरोप है कि महिला शादी के 4 साल बाद से मायके में रह रही थी। शनिवार रात चचेरे भाइयों ने बदचलनी का आरोप लगाकर उसकी बहन को पीटा और फिर उसे जहर दे दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

14 साल पहले हुई थी शादी, 10 साल से थी मायके में

मीरगंज के गूला गांव निवासी ज्योति शर्मा ने बताया कि उसकी 30 साल की बहन मीना देवी की शादी 14 साल पहले भोजीपुरा के भगवतीपुर गांव निवासी सुरेश शर्मा से हुई थी। शादी के 4 साल बाद मीना मायके में ही आकर रहने लगी थी। आरोप है कि मायके में रहने के कारण उसके चचेरे भाई आरोप लगाते थे कि मीना का चाल-चलन ठीक नहीं है।

इसको लेकर अक्सर उनकी मीना से कहासुनी होती थी। कई बार चचेरे भाई मीना को देख लेने की धमकी देते थे। मीना अक्सर अपने चाल-चलन पर शक करने वालों का विरोध करते हुए इल्जाम को बेबुनियाद और झूठा बताती थी।

चाचा और चचेरे भाइयों पर हत्या का आरोप

ज्योति ने बताया कि उसके चाचा और चचेरे भाई लगातार मीना को प्रताड़ित करते थे। कई बाद उन्होंने उस पर हमला करने की कोशिश की। आरोप है कि शनिवार को मीना पर चाचा और उनके बेटों ने हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद उसे जहर दे दिया गया।

इसके बाद ज्योति ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। मीना को पुलिस पहले मीरगंज CHC लेकर गए। जहां हालत बिगड़ने पर उसे डॉक्टरों ने बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के लिए लाते समय रास्ते में मीना की मौत हो गई।

ज्योति ने बताया कि मीना का 10 साल का बेटा है। मीना को आज अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली जाना था। जिसके लिए उसने पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन शनिवार को ही यह घटना हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...