बस्ती में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम प्रियंका निरंजन ने शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में युवा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाया। राजकीय इण्टर कॉलेज से जागरूकता रैली निकाली गई, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, किसान इण्टर कालेज, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, खैर इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।
भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त का संदेश सुनाया गया। आयोग द्वारा निर्मित राष्ट्रीय मतदाता गीत ‘‘ मै भारत हूं‘‘ सुनाया गया। जीजीआईसी की छात्राओं ने मतदाता गीत प्रस्तुत किया। नए मतदाता बने संजना, आर्य, अंकुश, समीना खातून, अंगद कुमार, शैलेष, दिव्या, पूनम, पूजा, रंजना, सर्वाधिक मतदाता बनाने के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ब्लाक शिक्षा अधिकारी बनकटी अरूण यादव, सर्वाधिक मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने के लिए सुपरवाईजर शैलेन्द्र यादव, शीला प्रजापति, शशांक सिंह, अमित पटेल, रविन्द्र कुमार, अरूण श्रीवास्तव को प्रसंशा पत्र दिया गया।
निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन चुनाव कराने की अपील
डीएम ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर सभी निर्वाचनों में मतदान करेंगे। कहा कि विश्व के अन्य देशों से लोग भारत में मतदान प्रक्रिया का अध्ययन करने के लिए आते है। तमाम देशों में भारत निर्वाचन आयोग मतदान कराने में सहयोग करता है। यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती दर्शाता है। हमारे देश में एक व्यक्ति एक मत का अधिकार प्राप्त है। सभी के मतों का मूल्य समान है। बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा वर्ष में चार बार मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, एडीएम सदर शैलेष दूबे, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, तहसीलदार सीताराम गुप्ता, नायब तहसीलदार केके मिश्रा, प्रधानाचार्या नीलम सिह, मुस्लिमा खातून, एसबी सिंह, एनसीसी के लेफ्टीनेंट जीतेन्द्र कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.