बस्ती में मालवीय रोड पर बीसीसी ग्रुप द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को टूल किट वितरित किया गया। विद्यार्थियों को किताबें बैग आदि प्रदान किया गया।
संस्था संचालक रवि गुप्ता ने कहा कि कौशल विकास मिशन युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।
राष्ट्र निर्माण में योगदान करने की अपील
संस्था के शेखर गुप्ता ने कहा कि हम युवाओं को विविध प्रकार की विधाओं से अवगत करेंगे और उनको रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। जिससे वे अपना और अपने परिवार के साथ राष्ट्र का विकास कर सकेंगे। केंद्र व राज्य की सरकारें बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के कई प्रशिक्षण चला रही हैं। सरकार के उद्देश्य को सफल बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे।
संस्था के स्टाफ सदस्य जूली शर्मा, स्तुति पांडेय, सिमरन, अजय तिवारी, हरिपाल, रामजस चौधरी, श्याम बहादुर ने युवाओं को कौशल विकास की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रहे आकांक्षा, अंकिता, अनीता, सुफिया, शिवानी, अंजलि, प्रीति, शैलेश, वंदिता, रोशनी, गोविंद कुमार, ज्योति, प्राची, पल्लवी, सृष्टि यादव, सनी गौतम, तावेज खान, पूजा यादव, शीतल निषाद, खुशी दुबे, सत्यम वर्मा, अभिषेक पांडेय, आसमा खातून, रजत रावत, पम्मी कुमारी आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.