बाढ़ के दौरान जानमाल की सुरक्षा एवं राहत वितरण के लिए तटबंधवार नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे। प्रत्येक तटबंध के लिए बाढ़ सुरक्षा समिति गठित की जाएगी, इसमें ग्राम प्रधान, गांव के कुछ सक्रिय लोगों, ग्राम स्तरीय विभागीय कर्मचारी को रखा जाएगा। इनका एक व्हाट्सऐप ग्रुप बना कर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में डीएम प्रियंका निरंजन ने इसके लिए एडीएम को निर्देशित किया है।
भोजन के लिए हो कम्युनिटी किचन की तैयारी
उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित उप जिलाधिकारी एवं बीडीओ संयुक्त रूप से तटबंध का निरीक्षण कर लें। स्थानीय ग्राम प्रधानों की बैठक कर लें। व्यक्तियों तथा जानवरों के लिए अलग-अलक आश्रय स्थल निर्धारित कर लें। बाढ़ के दौरान प्रभावित परिवारों को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराने के लिए कम्युनिटी किचन की तैयारी रखी जाय। कंट्रोल रूम स्थापित कर टेलीफोन नम्बर का प्रचार-प्रसार करा दें।
दवाओं का किया जा चुका हैं प्रबंध
अधिशासी अभियन्ता बाढ़ दिनेश कुमार ने बताया कि तटबंध सुरक्षा संबंधी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। रिजर्व स्टाक में प्लास्टिक की बोरियां, जाली, गिट्टी, बोल्डर आदि रखा गया है। प्रत्येक तटबंध के लिए सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता को नामित किया गया है, उनके साथ अन्य स्टाफ तैनात किए गए हैं। डिप्टी सीएमओ डाॅ. आरके हलदार ने बताया कि बाढ़ चौकीवार मेडिकल टीम की तैनाती कर दी गई है। दवाओं क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस पैकेट, सांप काटने की सुई आदि का प्रबंध कर लिया गया है।
जिले में हैं 15 तटबंद
एडीएम अभय कुमार मिश्र ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी बाढ़ चौकीवार स्टाफ की तैनाती कर मोबाइल नंबर सहित उनकी सूची उपलब्ध करा दें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रंजीत रंजन ने बताया कि जिले में घाघरा, कुआनों, मनोरमा प्रमुख नदिया हैं, जिनके 15 तटबंध हैं। सभी स्थानों पर नाव की व्यवस्था है, 43 नाविक, 17 गोताखोर उपलब्ध हैं। प्राइवेट मोटरबोट अयोध्या से प्राप्त हो सकती है।
बैठक में सीडीओ डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम गुलाब चन्द्र, जीके झा, डिप्टी सीएमओ आरके हलदार, पीडी कमलेश सोनी, डीपीआरओ एसएस सिंह, सीवीओ डॉ. अश्वनी तिवारी, डीएसओ सत्यवीर सिंह, कृषि अधिकारी मनीष सिंह, सहायक अभियन्ता जीतेन्द्र कुमार, बीडीओ, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.