बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में NH-28 पर रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। शादी समारोह से खाना बनाकर लौट रहे बाइक सवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाप-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी बृजेश अपनी बेटी सृष्टि (3), बेलाड़ी गांव निवासी अमन (25) के साथ छावनी में शादी समारोह में खाना बनाने गए थे। खाना बनाने के बाद देर रात वापस घर लौट रहे थे। अभी ये लोग कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिसमें अमन की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे में बृजेश और उसकी बेटी सृष्टि गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने अमन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.