रुधौली थाना के सभागार में अखण्ड अपहरण कांड मे पुलिस द्वारा सफलता पाने पर हर तरफ उनको सम्मानित किया जा रहा है। वहीं शनिवार की शाम सात बजे सामाजिक सेवा संगठन चित्रांश क्लब बस्ती द्वारा पुलिस टीम को फूलमाला पहना कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रुधौली कस्बे के कपड़ा व्यवसायी पुत्र अखण्ड कसौधन के अपहरण के बाद बस्ती पुलिस द्वारा सकुशल अखण्ड की बरामदगी करने पर तमाम संगठनों द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित किया जा रहा है। चित्रांश क्लब बस्ती द्वारा प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा हनुमानगंज चौकी प्रभारी सूरपति त्रिपाठी, एसआई मो मुस्तफा, एसआई सन्तोष कुमार सिंह, एसआई राजेश दुबे, एसआई शेषनाथ पाण्डेय, एसआई पंकज त्यागी, कांस दीपक राय, कांस देवेन्द्र यादव, कांस चन्द्रकेश प्रजापति, कांस हरिओम सिंह, महिला कांस निधि गुप्ता, महिला कांस गोल्डी मौर्या सहित आदि लोगों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर चित्रांश क्लब के संरक्षक सरोज कुमार मिश्रा, संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव, जिला संयोयक मुनव्वर हुसेन, जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, महामंत्री पंकज गोस्वमी, संगठन मंत्री धर्मप्रकाश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी ई . रमन श्रीवास्तव, ई ऋषभ श्रीवास्तव, मंत्री राना विजय प्रताप सिंह, विजय तिवारी, महेन्द्र बिक्रम सिंह, दिपक यादव, विपिन त्रिपाठी आकाश भट्ट सहित आदि लोग रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.