औराई क्षेत्र के तहसील रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन दिनों स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से अव्यवस्था के भेंट चढ़ गया है, जिससे आम जन को इलाज कराने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यचिकित्साअधिकारी डा.संतोष कुमार चक ने शुक्रवार 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औराई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. सत्य प्रकाश चिकित्सा अधिक्षक, डॉ.प्रशान्त मिश्रा,डॉ. ज्योत्सना सिंह,डॉ.सुफिया अख्तर,डॉ.पृथ्वीराज,डॉ.राहुल द्विवेदी,डॉ.आशा,डॉ.असफाक अहमद,डॉ.नाजरीन बानो चिकित्साधिकारी,स्टाफ नर्स सरिता सिंह, कुसुम प्रजापति, मार्गेट मैरी विलियम, फार्मासिस्ट फहमिदा खान, दाई कामिनी देवी, पुष्पा देवी, एके ओझा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक समेत उपस्थिति पंजिका में कुल 16 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए।
इस सम्बन्ध में जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक ने बताया कि अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दे दिया गया है। कहा कि अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मी अपना स्पीष्टीकरण नोडल अधिकारियों की संस्सुति सहित प्रस्तुत करें। उन्होंने अस्पताल में अनुपस्थित पाए जाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की सूची उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया है।अस्पताल में मौजूद मरीजों ने जिला मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यों का खूब सराहना किया है। बच्चा दूबे ने कहा कि यदि इसी तरह के तेज तर्रार अधिकारी सभी विभागों में रहे तो राम राज्य की पुनः स्थापना हो सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.