भदोही में सड़क हादसे में 3 लोग हुए घायल:एंबुलेंस पेड़ से टकराई और दूसरे हादसे में कार और पिकअप में हुई टक्कर,दो हादसों में तीन लोग घायल

भदोही (संत रविदास नगर)14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

भदोही में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 3 लोग घायल हुए हैं। पहला हादसा चकलूटी गांव में हुआ है, जहां एक सरकारी एंबुलेंस किसी वाहन चालक को बचाने में पेड़ से टकरा गई, हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं दूसरा हादसा चकिया मोड़ के पास का है। जहां कार और पिकअप की टक्कर में 2 लोग घायल हुए हैं, तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेड़ से टकराई सरकारी एंबुलेंस हुई क्षतिग्रस्त
बताया जाता है कि सरकारी एंबुलेंस किसी मरीज को छोड़कर वापस आ रही थी, जैसे ही चकलूटी गांव के पास पहुंची तभी अचानक किसी वाहन चालक को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक सत्यनारायण गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भदोही जिले के एंबुलेंस प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि किसी को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस पेड़ से टकराई है, हमारे एक पायलट सत्यनारायण हादसे में जख्मी हुए हैं। वही एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हुई है।

कार और पिकअप की टक्कर में दो घायल
वही दूसरा हादसा सुरियावा थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ के पास हुआ है। जहां एक पिकअप और कार में टक्कर हो गई है। इस हादसे में विनोद चौहान और सतई चौहान घायल हुए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस के द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

खबरें और भी हैं...