भदोही में वृद्ध की हत्या के आरोप में भाई गिरफ्तार:पारिवारिक विवाद में गड़ासे से किया था हमला, अस्पताल ले जाते समय हो गई थी मौत

भदोही (संत रविदास नगर)9 दिन पहले

भदोही जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरी कला गांव में बीते दिनों 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। भाइयों में विवाद के बाद एक भाई ने गड़ासा से वार कर अपने ही भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अस्पताल ले जाने पर घायल भाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था।

पारिवारिक विवाद में हुआ था जमकर विवाद

पुलिस ने बताया कि सुरियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरी कला गांव में 10 मार्च की देर रात पारिवारिक विवाद में मारपीट के दौरान राजनाथ यादव के सिर पर उसके भाई ने गड़ासा से वार कर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था । परिजन जब घायल राजनाथ को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था । इस घटना के संबंध में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे।

गड़ासा के साथ आरोपी गिरफ्तार

पूरे प्रकरण में आरोपी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर कसियापुर तिराहे के पास से वांछित अभियुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद किया गया है । गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरियावां विपिन कुमार ,उप निरीक्षक संतोष कुमार राय, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...