चांदपुर की छात्रा ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया है। सिल्वर मेडल जीतने वाली छात्रा मनु चांदपुर तहसील के सविलियन विद्यालय घंसूरपुर की कक्षा 8 की छात्रा है। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों सहित स्कूल स्टाफ व छात्र छात्राओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मनु ने लखनऊ में आयोजित 33वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चक्का फेंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
दरअसल बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर के ब्लॉक जलीलपुर क्षेत्र के संविलियन विद्यालय घंसूरपुर की मनु ने लखनऊ में आयोजित 33 वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि मनु गांव घंसूरपुर स्थित कक्षा 8 की होनहार छात्रा है पढ़ाई के साथ-साथ उसकी खेल में भी बहुत अच्छी रूचि है गत दिनों ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में भी मनु टॉप टेन रही थी । मनु को खेल में भी बहुत अच्छी रूचि है सबसे अधिक रुचि है उसकी चक्का फेंक में है।
13 मार्च क्रीड़ा प्रतियोगिता में लिया था भाग
ब्लॉक स्तरीय, जनपद स्तरीय व मंडल स्तरीय चैंपियनशिप जीतकर 13 मार्च 2023 को मनु ने राज्य पर होने वाली क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लिया तथा चक्का फेंक में दित्तीय स्थान प्राप्त कर गांव विघालय सहित जनपद ही नहीं मंडल मुरादाबाद का नाम भी रोशन किया है। लखनऊ से गांव घंसूरपुर अपने घर पहुंची मनु का जोरदार स्वागत किया गया। गांव के लोग बड़ी संख्या में गांव के बाहर उसके स्वागत में फूल माला लिए खड़े थे। गांव पहुंचने पर उसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस मौके पर ये लोग थे उपस्थित
इस मौके पर विद्यालय के इंचार्ज अध्यक्ष मोहम्मद अजहर , ग्राम प्रधान नीतु रानी सहित विघालय स्टाफ विक्की कुमार, कौशल कुमार, गिरीश कुमार ,क्षितिज मलिक, सतवीर सिंह, संजय कुमार, रविंद्र कुमार, भारती राणा, प्रियंका तोमर, उमेश कुमार तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे मनु ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों तथा अपने पिता को दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.