नगीना देहात थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल यह पूरा मामला नगीना देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव तेलीपाड़ा के वन क्षेत्र में उत्तरांचल बॉर्डर के समीप का है। जहां एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। युवक की उम्र 35 से 40 साल के लगभग बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस तुरंत पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए गए।
3 दिन पुराना है शव
शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि शव 2 से 3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया मृतक लकड़हारा हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पहचान के प्रयास में पुलिस
वहीं पुलिस का कहना है कि एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उत्तराखंड के बॉर्डर के आसपास के क्षेत्रों में मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.