नगीना में मासूम बच्ची को उठाकर भागा गुलदार:मां के साथ खेत गई थी, परिजनों ने धारदार हथियार फेंककर मारा, तब छोड़कर भागा, हालत गंभीर

नगीना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में मां के साथ खेत गई मासूम बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया। खेत पर गन्ना छील रही मां और परिवार के लोगों ने चीख-पुकार मचाई। उन्होंने गुलदार का पीछा किया और धारदार हथियार फेंककर मारा।गनीमत रही कि 70 मीटर की दूरी पर ही गुलदार बच्ची को छोड़कर भागा। परिजन आनन-फानन में बच्ची को नगीना सीएचसी ले गए। यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

मामला थाना क्षेत्र के मोसमपुर गांव का है। यहां के निवासी होशियार सिंह की पत्नी गीता देवी गुरुवार को शाम 5 बजे के करीब घर से आधा किलोमीटर दूर अपने खेत पर अपने परिवार के लोगों के साथ गन्ना छीलने के लिए गई थी। यहां पर गीता देवी (मां) अपनी छोटी बेटी जानवी उम्र करीब ढाई वर्ष को खेत पर ले गई थी। यहां अचानक गुलदार खेत पर पहुंचा। बच्चे को मुंह में दबाकर भागने लगा।

इसी दौरान खेत पर काम कर रही मां गीता देवी, सोपाल सिंह (ताऊ) जसवंत सिंह (पिता) और दादी विमला देवी ने शोर मचाया और भागकर गुलदार का पीछा किया। सोपाल सिंह ने जब गुलदार के दांती फेंककर मारी। तब गुलदार बच्ची को छोड़कर ईख की तरफ भाग गया। आनन-फानन में बच्ची के परिवार के लोग बच्चे को लेकर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से बच्चे को जिला अस्पताल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...