बिजनौर के एक बैंक्विट हॉल में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने अधिक से अधिक वोट डलवा कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। 30 जनवरी को स्नातक एमएलसी चुनाव होना है।
भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त को अधिक से अधिक मतों से विजय दिलाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा की जयपाल सिंह व्यास वर्तमान में भी स्नातक एमएलसी हैं। उनका मधुर वक्तव्य सभी को मोहित करता है। वहीं जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा ने सबका साथ, सबका विश्वास की तर्ज पर काम किया है। सभी को एक जुट होकर भाजपा प्रत्याशी के हक में वोटिंग करनी है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री विनय राणा, डॉ बीरबल सिंह, विधानसभा संयोजक शेखर चौधरी, जोगेंद्र वालिया, विपुल शर्मा, दिनेश सैनी, रोबिन चौधरी, संजीव गुप्ता, नीरज शर्मा, नीरज गुप्ता, नेहा शर्मा, केके रवि अभ्रा पाठक, संगीता अग्रवाल, ओमवीर राणा, माया पाल, रमेश ठाकुर और अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.