बिजनौर में कलक्ट्रेट परिसर में किसानों ने दिया धरना:राष्ट्रीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रशासन को दिया ज्ञापन

बिजनौर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बिजनौर में राष्ट्रीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। - Dainik Bhaskar
बिजनौर में राष्ट्रीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया।

बिजनौर में राष्ट्रीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कई मांगों को लेकर किसानों ने एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। दरअसल आज राष्ट्रीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसान इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट में कई मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।

किसानों की मांग है कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को बिजली देने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसके साथ ही सरकार निजी नलकूपों पर मीटर लगाना चाहती है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बिजनौर में राष्ट्रीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया।
बिजनौर में राष्ट्रीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया।

आवारा पशुओं की व्यवस्था करने की मांग
किसानों ने महंगाई को देखते हुए गन्ने का रेट बढ़ाए जाने की सरकार से मांग की है। आवारा पशुओं की व्यवस्था किए जाने की मांग की। गन्ना सेंटर पर घटतौली रोके जाने सहित कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इस मौके पर महिपाल सिंह तोमर, राजेश सिंह, भूदेव, अनीस अहमद, यशपाल राठी, भूपेश चौधरी, विनीत चीकारा, संजीव चौधरी, आदिल जैदी, योगेंद्र सिंह, सुमित चौधरी दिलावर सिंह उमेश गौतम आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...