बिजनौर में एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने पुलिस फोर्स के साथ नगीना शहर में गणतंत्र दिवस को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया। साथ ही शहर में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के अंदर बारीकी से चेकिंग की। टीम में पुलिस फोर्स के साथ साथ खोजी कुत्ता भी शामिल रहा।
नगीना शहर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने सीओ नगीना संग्राम सिंह, कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ और पुलिस फोर्स के साथ नगीना रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध वस्तु और लोगों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने रेलवे स्टेशन की बारीकी से छानबीन की। ट्रेनों के अंदर मौजूद सवारियों के समान और बैग को बारीकी से चेक किया।
पुलिस ने पूरे नगीना शहर की गली मोहल्ला, मेन बाजार, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मुख्य मार्गों चौराहों पर पैदल गश्त कर आम जनता को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान एसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ नगीना संग्राम सिंह, शहर कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.