बिजनौर में युवक ने की आत्महत्या:ग्रह कलह से तंग आकर एक खाया जहर, जांच में जुटी पुलिस

बिजनौर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिजनौर गृह क्लेश से तंग आकर एक युवक ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के लिंडरपुर का है। जहां ससुराल आए एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

युवक की मौत से मचा कोहराम
शिवाला कलां थाना क्षेत्र के कोट गांव के रहने वाला सलमान 24 वर्ष पुत्र साबिर की शादी 2 साल पहले नूरपुर थाना क्षेत्र के लिंडर पुर में हुई थी। बताया जा रहा है कि सलमान किसी घरेलू कलह से परेशान था और ससुराल जाकर उसमें आज जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के 1 दिन तीन माह का बच्चा है और वह फर्नीचर का काम करता था। इस मामले में नूरपुर थाना अध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...