सोमवार की देर शाम नगर निकाय चुनाव की नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। बिजनौर जिले की 12 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत के आरक्षण की सूची आज शासन से जारी कर दी गई है।
चेयरमेन पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हजारों नेताओं को जिस घड़ी का महीनों से इंतजार था वह इंतजार आज खत्म हो गया है। आरक्षण जारी होने से कुछ नेताओं के चेहरे खिल उठे हैं जबकि कई दिग्गजों की नींद भी उड़ गई है और उनके खेमे में मायूसी छा गई है।
बिजनौर ज़िले की 12 नगर पालिका का आरक्षण इस प्रकार है
बिजनौर सदर सीट जरनल
किरतपुर एससी आरक्षित
शेरकोट एससी आरक्षित
चांदपुर जनरल
हल्दौर जनरल
नगीना जनरल
नजीबाबाद जनरल
स्योहारा जनरल
नूरपुर जनरल
नहटौर जनरल
अफजलगढ़ जनरल
धामपुर जनरल
जबकि ज़िले की 6 नगर पंचायत का आरक्षण इस प्रकार है-
झालू महिला आरक्षित
मंडावर जरनल
बढ़ापुर जरनल
सहसपुर जरनल
जलालाबाद जरनल
साहनपुर जरनल
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.