'ऑनलाइन व्यापार में संशोधन की मांग':बिजनौर में व्यापारी सुरक्षा फोरम के बैनर तले व्यपारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बिजनौर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बिजनौर में व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान के बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। - Dainik Bhaskar
बिजनौर में व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान के बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

बिजनौर में आज व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान के बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को सौंपा। व्यापरियों की मांग है कि बैंक के कर्ज ब्याज माफ किया जाए और ऑनलाइन व्यापार में संशोधन करने की मांग की।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के बैनर तले दर्जनों व्यापारी इकठ्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। व्यापारियों की मांग है कि कोरोना काल से मंदी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग को किसी प्रकार के सहायता प्राप्त नहीं हुई है। व्यापारियों द्वारा कारोबार के लिए बैंक से लिए गए लोन पर लगातार ब्याज लग रहा है।

बिजनौर में व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान के बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
बिजनौर में व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान के बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने वालों में यह लोग रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राज कुमार गोयल, जिला मंत्री राहुल वर्मा, जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ,प्रदीप चौधरी, खगेश शर्मा ,तुफैल अहमद, शाह आलम, ब्रह्मपाल सिंह, सुनील अग्निहोत्री, संजीव शर्मा, मदन पाल सिंह, मुन्नू सिंह, शिवांक विश्नोई ,गौहर, राहुल राणा राजपूत, दिनेश चौधरी ,शकील अहमद, राजीव वर्मा ,योगेंद्र अग्रवाल, संजीव चौधरी, विकास शर्मा ,विकास अग्रवाल ,राजू कंबोज, आदि व्यापारी शामिल है

खबरें और भी हैं...