बुलंदशहर में बुधवार को एक सिरफिरे युवक ने पॉलिटेक्निक की छात्रा के चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि युवक ने युवती के हाथ पर थूका, जब उसने विरोध किया तो उसने चाकू से वार कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पॉलिटेक्निक थर्ड ईयर की है छात्रा
मामला खुर्जा थाना क्षेत्र का है। यहीं की रहने वाली छात्रा साक्षी पॉलिटेक्निक कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा है। साक्षी पर आज चाकू से हमला हुआ है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि बुधवार सुबह छात्रा साक्षी अपने कॉलेज आई थी। कॉलेज के सामने ही वहां पर मौजूद एक मनचले युवक ने उसका पीछा किया। थोड़ी देर बाद युवक ने छात्रा के हाथ पर थूक दिया।
थूकने से मना करने पर हमला कर दिया
छात्रा ने इस बात का विरोध किया और उस पर चिल्लाने लगी। आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। तब तक गुस्साए युवक ने चाकू से छात्रा के चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया। इससे छात्रा वहीं पर गिरकर बेहोश हो गई। लोगों ने तुरंत ही युवक को भी पकड़ लिया। उधर, छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवक मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा
वहां पर छात्रा का इलाज हुआ। प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। फिलहाल युवक पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अभी लड़की की हालत भी स्थिर है। जांच पड़ताल की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.