खुरजा में फिर से पकड़ी गई सरकारी खाद्यान्न की खेप:पूर्व में भी एसडीएम ने बरामद किया था राशन, काला बाजारी रोकने को डीएम ने की अपील

खुर्जा7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

खुर्जा में एक बार फिर से बाजार में बिकने को जा रहा है। सरकारी राशन प्रशासन ने पकड़ा है। डीएम ने जनता से भी सरकारी राशन बेचने वालों के खिलाफ जागरूक रहने की अपील की है। इससे पूर्व एसडीएम खुर्जा ने भी भारी मात्रा में राशन बरामद किया था। जबकि जिले में ककोड़ और सिकंदराबाद भी भारी मात्रा में राशन का चावल पकड़ा गया था। प्रशासन ने पकड़े गए ट्रक से राशन के चावलों का हिसाब किताब करना शुरू कर दिया है।

खुर्जा में ढाकर मोड़ पर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने चावल के कटों से भरे तीन कैंटर पकड़े है। राशन की कालाबाजारी के खेल पर नकेल कसने के लिए डीएम सीपी सिंह ने जनता से अपील करते हुए जागरूक रहने का आह्वान किया है। इससे पूर्व जनपद बुलंदशहर और सिकंदराबाद में भी भारी मात्रा में बिक्री को ले जाए जा रहा राशन का चावल प्रशासनिक अधिकारियों ने पकड़ा था।

लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की

इस दौरान जिलाधिकारी सीपी सिंह ने लोगों से भी राशन माफिया के खिलाफ प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। फिल्हाल एसडीएम खुर्जा राकेश कुमार ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...