कोर्ट से वापस लौट रहे दरोगा पर छोड़ा कुत्ता:विरोध पर किया हमला, पीड़ित उपनिरीक्षक की वर्दी भी फट गई, वारदात के बाद आरोपी फरार

स्याना7 दिन पहले

दबंगों के मन में खाकी का खौफ कम होता नजर आ रहा है। खानपुर के गांव गालिमपुर में दबंग युवकों ने न्यायालय से वापस खानपुर थाना लौट रहे दरोगा के ऊपर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। साथ ही विरोध जताने पर आरोपियों ने दरोगा के साथ अभद्रता व हाथापाई करते हुए उसकी वर्दी भी फाड़ दी। दरोगा की ‌तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपियों के ‌खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

पीड़ित उपनिरीक्षक नईम अख्तर ने तहरीर देकर बताया सोमवार को वह जनपद न्यायालय किसी सरकारी कार्य से गए थे। जहां से शाम करीब पौने सात बजे वापस बाइक पर सवार होकर खानपुर थाना लौट रहे थे। जब वह थाना क्षेत्र के गांव गालिमपुरा में पहुंचे तो गांव निवासी आरोपी युवक यतिन, अभिकल और रिंकू उनकी बाइक पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। अचानक कुत्ते के बाइक पर झपटने के कारण दरोगा बाइक से गिरने से बाल बाल बचे। युवकों से कुत्ते को बांधकर रखने की बात कहने पर तीनों युवक आग बबूला हो उठे और अपने साथियों सहित दरोगा के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने दरोगा की वर्दी तक फाड़ डाली। मारपीट करने वाले आरोपी युवक दरोगा को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पीड़ित दरोगा की तहरीर पर थाना पुलिस ने तीन नामजद व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। सोमवार देर रात में पुलिस की टीमों ने गांव में पहुंच कर आरोपियों के घर दबिश दी। लेकिन, घटना के बाद से ही आरोपी और उनके परिजन गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।

खबरें और भी हैं...