सासाराम में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे:रेलवे ने निरस्त किया पांच ट्रेन, दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित,

चंदौली6 महीने पहले

बिहार के सासाराम स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित हुआ है। तकरीबन दर्जन भर गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो गई हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल अंतर्गत कुम्भउ स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। जब मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसकी वजह से अप एंड डाउन दोनों रूट प्रभावित हुआ है।

फिलहाल 10 ट्रेन हैं जो जहां तहां खड़ी हो गई हैं। डीडीयू जंक्शन से रेलवे राहत बचाव कार्य की टीम रवाना हो चुकी है। हालांकि कुछ ट्रेनों का रूट परिवर्तित करके पटना की तरफ से भेजने की तैयारी चल रही है। दिल्ली हावड़ा सासाराम से काफी व्यस्ततम रेलवे का रूट माना जाता है।

मालगाड़ी के सारे डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।
मालगाड़ी के सारे डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।

बड़ी तादाद में माल गाड़ियों का संचालन
इस रूट से सवारी गाड़ियों, मेल ट्रेन के अलावा बड़ी तादाद में माल गाड़ियों का संचालन होता है। लेकिन बुधवार को सासाराम के कुम्भउ रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के डीरेल हो जाने से दिल्ली हावड़ा रूट पर रेलगाड़ियों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि 4 घंटे से अधिक समय गुजरने के बाद भी अभी रेलवे ट्रैक को ठीक नहीं किया जा सका है।

विभीन्न स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों का विवरण

अप की ओर जाने वाली

  • 12311 नेताजी कालका एक्सप्रेस सासाराम में खड़ी
  • 13009 दून एक्सप्रेस सासाराम में खड़ी
  • 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस अनुग्रह नारायण रोड में खड़ी
  • 12321 मुंबई मेल गया स्टेशन पर खड़ी
  • 12307 जोधपुर एक्सप्रेस मानपुर जंक्शन में खड़ी
  • डाउन की ओर जाने वाली
  • 12260 सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस मुगलसराय जंक्शन पर खड़ी
  • 12444 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस जीवनाथपुर में खड़ी
  • 03360 वाराणसी बरकाकाना पैसेंजर काशी में खड़ी
  • 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करछना स्टेशन पर खड़ी
  • 12350 हमसफर एक्सप्रेस प्रयागराज में खड़ी

ट्रेनों का रूट बदलकर संचालन की व्यवस्था की जा रही
पीडीयू रेल मंडल के कुम्हऊ में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते हाबड़ा नई दिल्ली रूट पर रेल परिचालन फिलहाल ठप है। हालांकि राहत और बचाव टीम डीडीयू जंक्शन से दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। रेलवे की ओर से जारी सूची के अनुसार पांच ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं कई ट्रेनों का रूट बदलकर संचालन की व्यवस्था की जा रही है।

रद्द की गई ट्रेनें

  • 1.गया से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ।
  • 2.गया से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03691 गया-डेहरी ऑन सोन स्पेशल।
  • 3.डेहरी ऑन सोन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03692 डेहरी ऑन सोन-गया स्पेशल।
  • 4.डेहरी ऑन सोन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03693 डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्पेशल।
  • 5.पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03694 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डेहरी ऑन सोन स्पेशल।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेलवे के द्वारा कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हेल्पालाइन नंबर जारी किया है। ताकि विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों की समस्याओं का समाधान किया जा सकें।
DDU- 917388898100
05412272260
GAYA- 917070096337
917070096327

खबरें और भी हैं...