बिहार के सासाराम स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित हुआ है। तकरीबन दर्जन भर गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो गई हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल अंतर्गत कुम्भउ स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। जब मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसकी वजह से अप एंड डाउन दोनों रूट प्रभावित हुआ है।
फिलहाल 10 ट्रेन हैं जो जहां तहां खड़ी हो गई हैं। डीडीयू जंक्शन से रेलवे राहत बचाव कार्य की टीम रवाना हो चुकी है। हालांकि कुछ ट्रेनों का रूट परिवर्तित करके पटना की तरफ से भेजने की तैयारी चल रही है। दिल्ली हावड़ा सासाराम से काफी व्यस्ततम रेलवे का रूट माना जाता है।
बड़ी तादाद में माल गाड़ियों का संचालन
इस रूट से सवारी गाड़ियों, मेल ट्रेन के अलावा बड़ी तादाद में माल गाड़ियों का संचालन होता है। लेकिन बुधवार को सासाराम के कुम्भउ रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के डीरेल हो जाने से दिल्ली हावड़ा रूट पर रेलगाड़ियों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि 4 घंटे से अधिक समय गुजरने के बाद भी अभी रेलवे ट्रैक को ठीक नहीं किया जा सका है।
विभीन्न स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों का विवरण
अप की ओर जाने वाली
ट्रेनों का रूट बदलकर संचालन की व्यवस्था की जा रही
पीडीयू रेल मंडल के कुम्हऊ में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते हाबड़ा नई दिल्ली रूट पर रेल परिचालन फिलहाल ठप है। हालांकि राहत और बचाव टीम डीडीयू जंक्शन से दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। रेलवे की ओर से जारी सूची के अनुसार पांच ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। वहीं कई ट्रेनों का रूट बदलकर संचालन की व्यवस्था की जा रही है।
रद्द की गई ट्रेनें
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेलवे के द्वारा कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हेल्पालाइन नंबर जारी किया है। ताकि विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों की समस्याओं का समाधान किया जा सकें।
DDU- 917388898100
05412272260
GAYA- 917070096337
917070096327
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.