चंदौली में पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कालेज के परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल किया। मतदाता जागरूक वाले स्लोगन लिखे गुब्बारों को हवा में उड़ाया। साथ ही लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के शुरुआत में स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड, एनसीसी द्वारा बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई। जबकि इसके बाद छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर, क्विज प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ। इसके बाद छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, समूह गीत, मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक दिव्यांग बच्चों द्वारा मतदाता गीत, कविता पाठ किया गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि अपने और देश के बेहतर भविष्य के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसके बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं में पुरस्कार का वितरण किया।
विजेता छात्र हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता में आरुषि सिंह प्रथम, नियामत अली द्वितीय, सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में अरबाज अंसारी प्रथम, सत्यम कुमारी द्वितीय, विनीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जबकि रंगोली प्रतियोगिता में अर्चना यादव प्रथम, आकांक्षा कुमारी द्वितीय, रिषिका का यादव तृतीय स्थान पर रही। साथ ही पोस्टर स्टाल प्रतियोगिता में पायल पांडेय प्रथम, काजल यादव द्वितीय, धनवंती तृतीय स्थान पर रही।इस दौरान एडीएम उमेश मिश्रा, एसडीएम अजय मिश्रा, राकेश रौशन, निशा सिंह, सचिन सिंह, अरविंद सिंह, सत्यमूर्ति ओझा, सरिता मौर्य आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.