लाख कोशिशों के बाद भी यूपी में महिलाओं पर अत्याचार रुक नहीं रहे हैं। मंगलवार को भी चंदौली और अमेठी में ऐसे ही मामले सामने आए। चंदौली में सरेआम 7वीं की छात्रा का हाथ पकड़कर खींचने का वीडियो सामने आया। जबकि अमेठी में एक स्कूल के अंदर प्रिंसिपल ने एक 25 साल की युवती से अपने केबिन में रेप किया।
कक्षा-7 में पढ़ती है लड़की
जिस छात्रा के साथ यह वारदात हुई है, वह मुगलसराय कोतवाली इलाके में एक स्कूल में कक्षा-7 में पढ़ती है। 13 साल की छात्रा मंगलवार को अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी। बीच रास्ते में रस्तोगी गली में खड़ा 17 साल का 12वीं में पढ़ने वाला छात्र अचानक उसके पास पहुंचा और उसका हाथ पकड़कर गली में जबरदस्ती ले गया।
सामने आए वीडियो में छात्रा उसका विरोध करती नजर आ रही है। लेकिन लड़का उसका हाथ पकड़कर जबरन गली में खींचने लगा। लड़की एक बार हाथ छुड़ा कर भागी भी, लेकिन उसने उसे फिर से पकड़ लिया। इसके बाद गली में करीब 200 मीटर तक खींच ले गया।
इस बीच, गली में खड़े किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि बाद में छात्रा ने शोर मचाया तो लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
डरी-सहमी छात्रा अपने घर पहुंची और परिजनों के साथ मुगलसराय कोतवाली पहुंची। जहां उसने पुलिस को पूरी घटना बताई। एसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया, "पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी 12वीं का छात्र है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई हैं।"
अमेठी में स्कूल के अंदर युवती से प्रिंसिपल ने किया रेप, हैंडपंप से पानी भरने गई थी
अमेठी में एक कम्पोजिट स्कूल के अंदर रेप की घटना को अंजाम दिया गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने एक 25 साल की युवती के साथ अपने केबिन में रेप किया। शिकायत करने की बात कहने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया।
किसी तरह घर पहुंची युवती ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। युवती ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। ये घटना अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र की है।
केबिन में बुलाकर प्रिंसिपल ने किया रेप
सोमवार शाम करीब 4 बजे के करीब युवती के साथ यह घटना हुई। वह स्कूल में लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थी। तभी प्रिंसिपल अनीस अहमद ने बहाने से उसको अपने केबिन में बुलाकर रेप किया। घटना सामने आने के बाद BSA संगीता सिंह ने अनीस अहमद को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए 2 टीमें लगाई हैं।
अब पढ़िए पीड़िता ने क्या कहा?
पीड़िता ने बताया, "मेरे घर में पानी खत्म हो गया था। गांव के हैंडपंप के पास भीड़ होने के कारण स्कूल के अंदर पानी भरने चली गई। मैं पहले भी स्कूल से पानी भर कर घर ला चुकी हूं। प्रिंसिपल को भी पहले से जानती थी। जब मैं पानी भरने गई, तो स्कूल के अंदर कोई नहीं था। प्रिंसिपल सर अपने केबिन में दरवाजा बंद करके बैठे हुए थे।''
उसने बताया, ''मैंने दो बाल्टी में पानी भरा और घर जाने लगी। तभी प्रिंसिपल सर ने मुझे आवाज दी और एक गिलास पानी मांगा। मैं पानी देने उनके पास चली गई। पहले तो वो पानी पीते-पीते मुझसे बात करने लगे। उसके बाद उन्होंने मुझे पकड़कर बेंच पर पटक दिया और मेरे मुंह पर कपड़ा बांध दिया। फिर उन्होंने केबिन का दरवाजा बंद करके मेरे साथ गलत काम किया।''
इस मामले में ASP हरेंद्र कुमार का कहना है कि प्रिंसिपल अनीस अहमद ने एक युवती से रेप की घटना को अंजाम दिया है। शिकायत मिलने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी को निलंबित भी कर दिया गया है। उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.