चंदौली जिला मुख्यालय पर रविवार को बिजली कर्मचारियों ने जागरूकता जुलूस निकाला गया।इस दौरान बिजली कर्मियों ने गांव-गांव व बाजारों में एकमुश्त समाधान योजना(ओटीएस) के बारे में जानकारी देते हुए पर्ची बांटने का काम किया। ओटीएस योजना की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित है।
एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि पांच किलोवाट घरेलू, कमर्शियल व निजी नलकूप कनेक्शनधारियों के बकाया बिजली बिल में पूरा सरचार्ज माफ किया जा रहा है। पंजीकरण के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धनराशि का 20 प्रतिशत के साथ बिल जमा करना होगा। उपभोक्ता के सहूलियत के लिए बकाया बिल को किश्तों में जमा कर सकता है।
चार बदिनों में लक्ष्य पूरा करना चुनौती
एक्सईएन ने बताया कि ओटीएस योजना एक से 30 जून के बीच संचालित की जा रही है। लेकिन, जून माह खत्म होने में केवल चार ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में अफसर योजना का प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरूक करने के साथ ही लक्ष्य को पूरा करने की कवायद में जुटे हैं। एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी एसडीओ, जेई को जिम्मेदारी दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.