चित्रकूट में टाइगर रिजर्व बनने की घोषणा होने के बाद लगातार क्षेत्र के जंगलों में बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज फिर वन विभाग के द्वारा एक तेंदुए को जंगल में छोड़ा गया है। वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक इटावा सफारी में यह तेंदुआ पालतू जानवरों के लिए भय का पर्याय बन गया था।
बता दे की वन विभाग की टीम के द्वार इटावा सफारी पार्क से रेक्स्यू कर रानीपुर टाइगर रिजर्व में एक तेंदुए को चित्रकूट चौरी जंगल मे छोड़ा गया है। इटावा सफारी पार्क से आया तेंदुआ पाच माह का है। जिसको आज इटावा सफारी पार्क के रेजर अशोक कुमार, डा निमेश कुमार, मारकुण्डी रेजर एके जैन वन विभाग की टीम के साथ मारकुण्डी के चौरी जंगल मे छोड़ा गया है। रेजर ने बताया कि छोड़ा गया तेन्दुआ पांच वर्ष का है. जो बहुत ही खूखार है। उन्होंने ग्रामीणों से कहां कि जंगल मे प्रवेश न करे। बता दे कि तीन माह पूर्व दिसम्बर में इटावा सफारी पार्क से एक खूखार तेन्दुआ चौरी जंगल में छोडा गया था। जो जगलो में जमकर उत्पात मचा रहा है।
बाधों की बढ़ती संख्या के बीच नहीं सुरक्षा के इंतजाम
चित्रकूट में टाइगर रिजर्व बनने की घोषणा के बाद लगातार तेंदुआ की संख्या बढ़ रही है। और खतरनाक तेंदुआ भी छोड़े जा रहे है। लेकिन अभी टाइगर रिजर्व में सुरक्षा के मानकों को नही पूरा किया गया है। जिससे लोगो के लिए खतरा बढ़ गया है. वह विभाग ने लोगो को एलर्ट किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.