चित्रकूट तहसील परिसर में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के निर्देश पर आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. कुसमेंद्र सिंह, फार्मासिस्ट भइयालाल, बृजेश सिंह, जुगुल किशोर तिवारी, उदयभान यादव आदि मौजूद रहे। इसमें लोगों का गठिया वात, सर्दी जुकाम, चर्मरोग आदि का निशुल्क इलाज किया गया।
बुखार, जुकाम, ब्लड प्रेशर, बीपी समेत तमाम बीमारी का इलाज भी निशुल्क कैंप लगाकर किया गया। क्षेत्र की जनता ने इस स्वास्थ्य मेले में बढ़-चढ़कर भाग का हिस्सा लिया। मऊ कस्बा लालता रोड रामनगर बरगढ़ खंडेला आदि जगहों के लोग ने स्वास्थ्य महिला के लाभ लिए।
मेले में कुल 150 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। रोगियों को स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जागरूक भी किया गया। बताया गया कि अगर कोई दिक्कत होती है तो बरगढ़ में होम्योपैथिक हॉस्पिटल में दिखा सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.