चित्रकूट के मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत के खंडेहा जाने वाले रास्ते के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढों से अक्सर गिरकर लोग चुटहिल हो जाते हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के इस ओर ध्यान न देने से लोगों में रोष पनप रहा है।
गांव निवासी रामबहोरी केशरवानी, राजेंद्र शुक्ला, वेद प्रकाश, राजेंद्र बलुआ, रोहित तिवारी, संजय केशरवानी, संतोष खंगार, अर्जुन खटीक, किरन देवी आदि ने बताया कि सड़क का हर साल कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा मरम्मतीकरण कराया जाता है।
सैकड़ों लोगों का आवागमन
पर यह सिर्फ खानापूर्ति ही साबित होता है। इस सड़क से रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है, इसके बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसी रास्ते से होकर कॉलेज और मन्दिर को भी जाना होता है। गांव वालों ने बताया कि रास्ते के बदहाल होने की सबसे बड़ी वजह इस पर होकर जाने वाले ओवरलोड वाहन हैं।
आए दिन हो रहे हादसे
सड़क किनारे लगे नलों का पानी भी सड़क पर भरता है। आए दिन दोपहिया वाहन सवार इन गड्ढों में गिरते हैं। इन लोगों ने प्रशासन और कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों से इस ओर ध्यान देने की अपील की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.