चित्रकूट के मऊ तहसील क्षेत्र में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सारथी वाहन को रवाना किया गया। चिकित्साधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाई। बताया कि यह वाहन गांवों में परिवार नियोजन के प्रति जनमानस को जागरूक करेंगे।
चिकित्साधीक्षक ने बताया कि 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में ऐसे पुरुष, जिनको दो या उससे अधिक बच्चे हैं, नसबंदी के प्रति प्रेरित किया जाएगा। सारथी वाहनों के माध्यम से परिवार नियोजन के फायदे बताए जाएंगे। इस दौरान सभी एएनएम और सीएचओ दम्पतियों की काउंसिलिंग करें। माला एनए छाया, कण्डोम, अंतरा इंजेक्शन, पुरुष नसबंदी आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
नसबंदी के इच्छुक लोगों का प्री रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। सारथी वाहनों के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। सीएससी हो चाहे पीएससी हो सभी गांव पर जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है अधीक्षक सीएससी कहना है कि कोई भी गांव छूटने ना पाए प्रचार-प्रसार पर इस मौके पर अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.