चित्रकूट भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या से चलने वाली श्री भरत यात्रा शनिवार की शाम को भगवान श्रीराम की तपस्थली चित्रकूट पहुंची। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास शास्त्री के नेतृत्व में सैकडों साधु-संत भगवान के भजन गाते हुए पहुंचे।
शनिवार को चित्रकूट आई 50वीं भरत यात्रा तीन दिनों तक चित्रकूट के तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेगी। यात्रा में आए साधु संत व श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्रीराम व भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। जिसको लेकर साधु-संतों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने स्वागत किया
शाम को शहर के शंकर बाजार स्थित रामदास तंबाकू वाले के आवास पर यात्रा का स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने फूल माला व तिलक लगाकर यात्रा में शामिल साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अग्रहरि धर्मशाले में रात्रि विश्राम के लिए यात्रा रवाना हुई। यात्रा में रामायणी रामशरण दास, कथावक्ता आस्थाजी, महंत विमलदास, विनोद दास व कौशलेंद्र रघुवंशी शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.