चित्रकूट के जानकी कुण्ड में श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में विशाल ह्रदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अमेरिका के शिकागो से पधारे विश्वविख्यात ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश शाह ने चित्रकूट एवं आसपास के अंचलों के ह्रदय रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया।
संत रणछोड़दास महाराजके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस शिविर में 523 हृदय रोगियों का परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया। ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डॉ. बीके जैन ने बताया कि यह शिविर सोनाशाह हार्ट फाउन्डेशान यूएसए एवं सदगुरु ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिससे चित्रकूट क्षेत्र के आस पास के सभी आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके।
शिविर में मौजूद रहे ये डॉक्टर
डॉ. प्रकाश शाह के साथ जानकीकुण्ड चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राजपूत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पूनम आडवानी, गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.दीपक शर्मा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.मुकुल प्रीतम एवं अन्य नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से शिविर का सफलतापूर्वक संचालन किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.