चित्रकूट डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देश पर मंदाकिनी नदी की साफ-सफाई के लिए संयुक्त कमेटी बनाई गई है। गुरुवार को मंदाकिनी नदी की सफाई को लेकर बैठक की गई। इसमें अगले गुरुवार से राजा साहब घाट से सफाई अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया।
मंदाकिनी नदी की सफाई के लिए सिंचाई विभाग नाव देगा। सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे को नगर पालिका के कर्मचारी उठाएंगे। सफाई के दौरान कामदगिरि स्वच्छता समिति, अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता आदि शामिल रहेंगे।
पूजन सामिग्री न डालने के लिए किया जाएगा जागरूक
मंदाकिनी सेना के संस्थापक जुगनू खान ने बताया कि साफ-सफाई के दौरान स्थानीय लोगों का जमकर सहयोग मिल रहा है। साथ ही जिला प्रशासन भी सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कामदगिरि स्वच्छता समिति के महामंत्री शंकर यादव ने कहा कि सफाई अभियान के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। जिससे लोग मंदाकिनी नदी पर पूजन सामग्री ना डालें। बैठक में कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, महामंत्री शंकर यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राम अचल कुरील, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग आशुतोष, सहायक अभियंता गुरु प्रसाद ने सफाई अभियान की रणनीति बनाई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.