11 परियोजनाओं का मंत्री एके शर्मा ने किया लोकार्पण:चेयरमैन बोले- अयोध्या और काशी की तरह चित्रकूट का होगा विकास, 5 साल में होगा कायाकल्प

चित्रकूट4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

चित्रकूट नगर पालिका परिषद ने कर्वी नगर में सड़क, नाली और पार्क सहित 11 परियोजनाओं का आज लोकार्पण किया। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअली 11 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिसका लोकार्पण समारोह टाउन हॉल सभागार में अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ।

नगर पालिका क्षेत्र में कोठी तालाब के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना अंतर्गत लगभग दो करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक पार्क का लोकार्पण हुआ। इसके अलावा एसडीएम कॉलोनी में निर्मित सड़कों का लोकार्पण हुआ। इसी तरह कई चाणक्य नालियों का भी लोकार्पण किया गया। ट्रैफिक चौराहा से एलआईसी तक डिवाइडर रोड और नगर में 225 विद्युत पोल अधिष्ठापन व एलईडी लाइट का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ।

विश्व के मानचित्र पर नजर आने लगेगा चित्रकूट
चेयरमैन अरविंद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या, काशी की तरह चित्रकूट को भी धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए संकल्पित हैं। अगले 5 साल में चित्रकूट का कायाकल्प हो जाएगा। पूरे देश में चित्रकूट पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर नजर आने लगेगा। उन्होंने कहा कि कर्वी नगरपालिका में कोरोना काल के बाद पूरे क्षेत्र में सड़क बिजली पानी प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है। बहुत कार्य अभी शेष हैं, जो आने वाले समय में पूरे होंगे।

ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील, सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, कर निरीक्षक राहुल पांडे, स्वच्छता समन्वयक शिवाकुमार, वरिष्ठ लिपिक करमोत्तम सिंह, सुभाष गुप्ता, ज्ञान गुप्ता,प्रवीण श्रीवास्तव, अशरफ खान, रवि, ज्ञानेंद्र,कौशल समाजसेवी, शंकर प्रसाद यादव,सभासद शैलेंद्र सोनी, मोहम्मद निजाम, अरमान, प्रेम बाल्मीकि सहित सभी सफाई नायक सभासद क्षेत्रीय जनता की मौजूदगी रही।

खबरें और भी हैं...