भाटपाररानी के ग्राम इंगुरी सराय स्थित श्री राम जानकी मन्दिर पर नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ एवं श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ श्री राम कथा महायज्ञ यज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।
श्री राम के जयकारों से गूंजा गांव
आचार्य कृपाशंकर मिश्र, पंडित लक्मिनिधि मिश्र, अनूप पांडेय और दीपांशु पांडेय ने श्रीराम महायज्ञ का विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया। गांव की महिलाआं, किशोरियों, बच्चों व युवकों ने मंदिर की परिक्रमा कर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में 2,500 श्रद्धालु अपने सिर पर कलश लेकर श्रीराम के जयकारों के साथ श्री राम जानकी मंदिर होते हुए महुवही, बनकटा के बाद दोबारा मंदिर पहुंचे। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ हाथी, घोड़े व बैंडबाजा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
25 मई तक चलेगा कार्यक्रम
जगह--जगह श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी। श्रीराम महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन 17 मई से लेकर 25 मई तक किया जाएगा। वृंदावन से पधारे पूज्य प. बालमुकुंद महाराज दोपहर में श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत गीता का रसपान कराएंगे। वहीं शाम के समय वृंदावन की श्री राम कृष्ण रोहिणी रामलीला मंडल के द्वारा लीला का मंचन प्रस्तुत होगा।
ये लोग रहे शामिल
मुख्य यजमान के रूप में विद्यावती पत्नी राजेश कुशवाहा, सीमा मौर्य पत्नी हरीश चंद कुशवाहा रेखा देवी पत्नी राम वशिष्ठ, विद्यावती पत्नी राजेश कुशवाहा, सरोज देवी पत्नी वीर बहादुर, प्रेमलता मिश्रा पत्नी राजेश मिश्रा आदि रहीं। इस मौके पर धर्मेंद्र कुशवाहा, रणजीत खरवार, अनिल ठाकुर, राहुल सिंह, संदीप कुमार व विनोद कुशवाहा भी यात्रा में शामिल रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.