देवरिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत नए राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में संशोधन, राशन कार्ड स्थानांतरण और राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए आमजन और राशन कार्ड धारकों से लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। आवेदनों का निस्तारण जनहित में जरूरी है। इस कार्य को करने के लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों और सप्लाई इंस्पेक्टर को जिम्मेदारियां दी गई हैं।
फणीश्वर नाथ त्रिपाठी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सोमवार को 10-12 बजे तक। प्रवीण कुमार पांडेय, सप्लाई इंस्पेक्टर मंगलवार 10-12 बजे। राघवेंद्र कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर बुधवार 10-12 बजे। विजय राय, पूर्ति निरीक्षक गुरुवार 10-12 बजे। प्रवीण कुमार पांडेय शुक्रवार 10-12 बजे और राघवेंद्र कुमार शनिवार 10-12 बजे।
जिला पूर्ति कार्यालय के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय में राशन कार्ड हेल्प डेस्क बनाई जाएगी, जिससे आमजन आसानी से पहुंच सकें। इस मामले एक रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं कि आवेदनकर्ताओं के मोबाइल नंबर जरूर नोट किए जाएं ताकि उनसे आगे की कार्यवाही के लिए संपर्क किया जा सके।
सोमवार से शनिवार तक की जिम्मेदारी पाने वाले अधिकारी पूरे दिन मिले आवेदनों से या समस्याओं को जिला पूर्ति अधिकारी के समक्ष रखेंगे। इस संबंध में लोगों के आवेदन पर निर्णय लेकर उनके मोबाइल पर सूचना भी दी जाएगी।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया, जो लोग अपात्र हैं, उनका राशन कार्ड बना है, वो राशन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं। जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है और इसकी पात्रता रखते हैं, वे इन निर्धारित तिथियों में कार्यालय में आकर आवेदन देकर अपनी समस्याओं को दूर करा सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.