बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई के लिए शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उन्हे नोटिस जारी किया गया। जांच के दौरान बिना मान्यता के संचालित क्षेत्र के 48 स्कूलों को बीईओ ने नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है। मान्यता के कागजात नहीं होने की दशा में स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया।
बीआरसी से शनिवार को गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस जारी होते ही उनके संचालकों में हड़कंप मच गया। कई संचालक आनन फानन में स्कूल बंद कर फरार हो गए। बीईओ ने बताया कि क्षेत्र के द्विजराज ज्योति एकेडमी, माई नन्हे मुन्हे स्कूल भगवानपुर,बाबा कल्पनाथ चंद्रभूषण निरंकारी, द्रोपदी देवी लघु माध्यमिक विद्यालय, मुकुल पब्लिक स्कूल, फूलमती देवी बालिका स्कूल कृतपुरा, श्रीगणेश प्राथमिक विद्यालय, ग्रीन वैली प्राथमिक विद्यालय, जयश्री देवी दीनापार, डॉ.राजबली पांडेय लघु माध्यमिक विद्यालय, आचार्य केपी कन्नौजिया स्कूल, कछार कृषक माध्यमिक विद्यालय भेड़ी, लिटिल फ्लवार, ग्लोबल स्टार पब्लिक स्कूल, एसके ग्लोबल एकेडमी, मदरसा गौसिया ईश्वरपुरा, सरस्वती शिशु मंदिर रुद्रपुर, आरडी एकेडमी मठिया, आरके एकेडमी, काशी विद्या मंदिर खोरमा, मां शारदा कांवेंट बेलुआरघाट, उद्देश्य पब्लिक स्कूल, एस0एस0बी0वाई एकेडमी रुद्रपुर, इंडियन आर्मी एकेडमी, ओपीएस सिटी रुद्रपुर, सीता देवी पब्लिक स्कूल, आर्मी एकेडमी मदनपुर, कीड्स फ्यूचर एकेडमी, विलेज कांवेंट, एस0आर0 कांवेंट मदनपुर, मदनपुर पब्लिक स्कूल, बी0बी0एल0 एकेडमी सहित 48 स्कूलों को गैर मान्यता के संबंध में नोटिस भेजा गया है।
यदि उनके पास मान्यता से संबंधित दस्तावेज होंगे, तो वह बीआरसी पर जमा कर स्कूल संचालित कर सकते है। खंड शिक्षा अधिकारी विजय पाल नारायण त्रिपाठी ने कहा कि बिना मान्यता के स्कूल संचालित पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करा कर जुर्माना वसूला जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.