विधानसभा चुनाव को लेकर रूद्रपुर सर्किल के थानो में शस्त्र लाइसेंस धारको को शस्त्र जमा के लिए बीट के सिपाही द्वारा तथा चौकीदार द्वारा गांव में मुनादी कराकर कहा जा रहा है। जहां सर्किल के थानों में 2885 शस्त्र धारकों में मात्र 1200 असलहा जमा हो पाया है।
क्षेत्राधिकारी कार्यालय के अनुसार, रुद्रपुर कोतवाली में 827 लाइसेंसी असलहा धारकों में 384, गौरी बाजार 705 में 335, एकौना 505 में 107, मदनपुर में 884 में 371 शस्त्र जमा कराए गए हैं।
डीएसपी जिलाजीत चौधरी ने कहा कि, लाइसेंसी शस्त्र धारक अपना अपना शस्त्र अपने संबंधित थाना क्षेत्र में जमा कर प्रशासनिक कार्यवाही से बचे तथा जिन लोगों को व्यवसाय संबंधी असलहे की जरूरत महसूस हो वह अपने व्यवसाय के प्रमाण पत्र के साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी से संपर्क करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.