देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमेल वनरही में एक व्यक्ति को जलाकर मारने में नामजद अभियुक्तों को रुद्रपुर पुलिस ने करमेल मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार एक वर्ष पूर्व ग्राम करमेल बनरही निवासी एक व्यक्ति की उक्त गांव के ही व्यक्ति ने अपने सहयोगी के सहयोग से जलाकर मार दिया था।
जिस पर मृतक की मां सविता साहनी ने रूद्रपुर कोतवाली मे वघलाल उर्फ वाके पुत्र सूरज निवासी करमेल बनरही थाना रूद्रपुर अरविद्र पुत्र लालजी ग्राम अवधपुर थाना चौरी चौरा विरुद्ध तहरीर दिया था।
पुलिस में उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध संख्या 222/20 धारा 326 ,304, 120 ,बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर खोजबीन कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह हमराही उमेश चौहान पंकज कुमार ने करमेल मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.