एटा जिले में पिछले 24 घंटों से भी अधिक समय से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। पूरे एटा शहर में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। जल भराव के कारण एटा शहऱ की बिजली भी काट दी गई है, जिससे लोगों को पीने के पानी की भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
एटा में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से कई जगह मकान गिरने से लगभग 10 लोग घायल हुए हैं। इनका इलाज एटा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। एटा जनपद के बेरनी गांव मे लगातार बारिश के चलते इंद्रजीत के एक पुराने मकान की छत गिरने से उसमे दबकर इंद्रजीत, उसकी पत्नी मीरा देवी और बेटी बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया है।
बारिश से गिरे कच्चे मकान
दूसरी घटना निधौली कला ब्लाक के गांव मुमिया खेड़ा में हुई है, जहां मकान गिरने से उसमें दबकर एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया है।तीसरी घटना मारहरा ब्लाक के नगला परसी में घटित हुई है, जहां लगातार हो रही बारिश के कारण मकान गिरने से उसमे दबकर एक महिला घायल हो गई।
स्कूलों में की गई छुट्टी
एटा जिला प्रशाशन ने भारी बारिश के चलते आज कक्षा 1 से 8 तक के जनपद मे स्थित सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी थी, जिससे किसी भी तरह की घटना न हो। इधर शाम को एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने लगातार हो रही बारिश से हुए नुकसान और किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिये एटा जनपद की जनता को जिला प्रशाशन तक सूचना पहुंचाने के लिये दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
प्रशासन को दें नुकसान की जानकारी
ये हेल्पलाइन नंबर 05742-234320 और 234327 हैं। पूरे जनपद की आम जनता से अपील की गयी हैँ कि लगातार हो रही बारिश से यदि कोई नुकसान या घटना होती है तो तुरंत जिला प्राशाशन को इन नम्बरों पर सूचित करें जिससे समय पर उनको मदद पहुंचाई जा सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.