इटावा के जसवन्तनगर में मॉडल तहसील सभागार में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस उप ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान 10 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें निस्तारण शून्य हो सका है। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की रहीं। आयोजित कार्यक्रम में राजस्व विभाग के 9 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे, एक शिकायती पत्र पुलिस विभाग से संबंधित था। फरियादियों की उम्मीदें घटती हुई दिखाई दीं।
एसडीएम ने समस्त अधिकारियों को दिए निर्देश
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों और समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं।
संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल करें समाधान
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्रवाई करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण कराएं। समाज के पीड़ित लोगों की समस्याओं का निराकरण हो, लेकिन उनके मातहत जितने अधिकारी हैं, वह केवल कागजी खानापूर्ति करते हैं और लोगों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहती हैं। इसका यही कारण है कि लोग हर संपूर्ण समाधान दिवस में छोड़ थाना दिवस में पहुंचकर अपने दरख्वास्त देते हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान सीओ राकेश वशिष्ठ, तहसीलदार यदुवीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार, विद्युत उपखंड अधिकारी एके सिंह, पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.