इटावा के जसवंतनगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के बीच शुक्रवार को नगर और क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई। नमाज के दौरान कहीं से भी कोई भी गड़बड़ी सामने नहीं आई। स्थिति को संभालने के लिए पहले से ही सतर्क प्रशासन ने पुलिस फोर्स को मस्जिदों के आस पास सुरक्षा निगरानी के लिए तैनात किया गया था।
मस्जिद के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
बीते सप्ताह कानपुर में शुक्रवार की नमाज के बाद हुए बवाल के मद्देनजर शासन स्तर से जुमे की नमाज के दौरान कानून व्यवस्था कायम बनाए रखने के सख्त निर्देश के बाद किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती से निपटने के आदेश दिये गये थे। शुक्रवार को सुबह से ही नगर में स्थित गोले वाली मस्जिद के अलावा लुधुपुरा तिराहे के समीप मस्जिद, फक्कडपुरा, कटरा विल्लोचियान, सराय तथा थाने के सामने स्थित मस्जिदों के अलावा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां की स्थिति का भी जायजा लिया।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ व प्रभारी निरीक्षक रण बहादर सिंह फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे। इसके चलते ही जुमे को विशेष नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपटी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.