नगर क्षेत्र के ओवरब्रिज के नीचे टैक्सी पर सवार होकर इटावा घर जाने को निकला किशोर गायब हो गया। इस मामले में परिजनों ने थाना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई गई है।
जसवंतनगर के मोहल्ला कटरा खूब चंद निवासी नदीम पुत्र कमालुद्दीन ने बताया कि वह बुधवार शाम को इटावा के मोहल्ला मेवाती टोला ससुराल से अपनी पत्नी व 15 वर्षीय साला मोहम्मद इरफान दोनों को लेकर जसवंतनगर अपने घर आये। उसके बाद शाम छः बजे के बाद नगर के हाइवे ओवरब्रिज के नीचे एक टैक्सी में इरफान को बैठा कर इटावा घर जाने को भेज दिया था।
इसके बाद जब वह बुधवार देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। उसकी काफी खोजबीन व तलाश के बाद किशोर के साथ कोई अनहोनी की घटना से भयभीत होकर थाना कोतवाली जसवंतनगर पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.