नगला छंद गांव में बीती रात दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मामले में 5 लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं मृतक के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
बंदूक लेकर मोहित के घर आए थे बदमाश
जानकारी के अनुसार, मृतक मोहित यादव के चचेरे भाई सौरभ पुत्र सुरेश चंद्र ने बताया कि बीती शाम सवा सात बजे के करीब वह अपने भाई मोहित के साथ घर की छत पर था। तभी गांव के ही धीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह, अंबीश कुमार पुत्र धीर सिंह, माधव सिंह चौहान लटूरी पुत्र बसंत कुमार, सूर्य प्रताप पुत्र लाल कुमार और लाल कुमार पुत्र राजबहादुर सिंह आए। उनके हाथों में कट्टे व बंदूकें थी।
गाली-गलौज करते हुए बदमाशों ने मोहित पर किया फायर
आते ही उन्होंने मिलकर मां-बहन की भद्दी भद्दी गालियां दीं और चिल्लाते हुए बोले 'साले तेरा ताऊ हम लोगों के खिलाफ गवाही देता है, तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे'। सभी ने एक राय होकर राइफल से फायर कर दिया। जो सीधा मोहित को लगी और नामजद लोग जान से मार डालने की धमकियां देते हुए भाग गए। वहीं घायल मोहित की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी।
मृतक का हुआ अंतिम संस्कार
मृतक का शव उसके गांव में दोपहर करीब 1 बजे पहुंचा था। स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। परिवार में महिलाओं का रोना बिलखना जारी था।
इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर नामजदों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 147, 148, 149, 504, 506 में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.