इटावा में जुमे की नमाज को लेकर डीएम अवनीश राय और एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। जिले में शांति और कानून व्यवस्था को कायम रखने में सहयोग करने की अपील की है। डीएम ने कहा की इटावा हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। लोग हमेशा मिलजुल कर रहते हैं। एक-दूसरे का सहयोग करते हैं।अधिकारियों ने बैठक में सभी धर्मों के आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिया।
जुमे के नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर 13 दिन पहले शुक्रवार के दिन कानपुर में और पिछले शुक्रवार को प्रयागराज, सहारनपुर, समेत अन्य जिले में नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन हुआ था। जिसके बाद कानपुर, प्रयागराज और सहारनपुर में भी हिंसा बवाल हुआ था। शुक्रवार को सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।
धर्मगुरुओं ने प्रशासन को सहयोग का दिया भरोसा
बैठक में जिले और शहर भर के धर्म गुरुओं के साथ-साथ समाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। 11 बजे से बैठक शुरु हो गई। बैठक में सभी धर्म गुरुओं से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस बात का भरोसा लिया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान किसी भी तरह का कोई उपद्रव नहीं किया जाये।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कहा है कि सोशल मीडिया में भ्रामक और गलत बात फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि सभी से अपील है कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाएं। जिले के शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करें। यदि किसी को सोशल मीडिया में किसी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ जानकारी मिलती है तो तुरंत शासन को बताएं। स्वयं भी ऐसी बातें फैलाने से बचें। उन्होंने बताया कि मीटिंग में आये लोगों से बातचीत की गई और उनके मन मे कोई संदेह था तो उसको लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि फुरकान अहमद सहित कई प्रभारी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.