झोपड़ी में सो रहे दंपत्ति के ऊपर दीवार गिरी:इटावा में पेट्रोल पंप की दीवार से दबकर बुजुर्ग दंपत्ति की मौत

इटावा9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
खेत में झोपड़ी के अंदर सो रहे दंपत्ति के ऊपर बगल में स्थित है पेट्रोल पंप की दीवार गिर गई जिससे दंपत्ति की दबकर मौत हो गई - Dainik Bhaskar
खेत में झोपड़ी के अंदर सो रहे दंपत्ति के ऊपर बगल में स्थित है पेट्रोल पंप की दीवार गिर गई जिससे दंपत्ति की दबकर मौत हो गई

इटावा में 48 घंटे हो रही लगातार बारिश से सिटी सर्किल में दीवार में दबकर दंपत्ति की मौत हो गई। घटना इकदिल क्षेत्र के भाटिया पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से हुआ। हादसे की जानकारी पर सुबह डीएम, एसएसपी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे।

बता दें कि इटावा में बारिश के चलते अलग-अलग स्थानों पर दीवार, मकान गिरने से कुल दस लोगों की मौत हों चुकी है। और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। बिना रुके हुई बारिश कच्चे, कमजोर मकान, दीवारें भरभरा कर गिरी जिससे अलग अलग जगहों पर उनमें दबकर दस लोगों की मौत हुई। इन घटनाओं से पुलिस प्रशासन देर रात से घटना स्थल, अस्पतालों में जा जाकर निरीक्षण कर रहे है। घायलों को संभव इलाज का भरोसा दिया जा रहा है। और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

एसडीएम भरथना मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे
एसडीएम भरथना मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे

इकदिल थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 2 एसआरएलटी स्कूल के सामने भाटिया पैट्रोल पंप की दीवार ढहने से बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई। मृतक के परिवारजन के पुत्र बड़े बेटे उमाशंकर पेट्रोल पंप के बगल में 2 वर्ष पूर्व अपने खेत में मकान बनवाया था। मकान के बगल में जानवरों को बांधने के लिए झोपड़ी डाल रखी थी। जिसमें मृतक दांपत्य रामसनेही उम्र लगभग 70 वर्ष वी पत्नी रेशमा देवी उम्र लगभग 65 वर्ष पेट्रोल पंप की दीवार रात करीब एक बजे झोपड़ी के ऊपर गिर पड़ी। जिसमें वह दबकर गंभीर घायल होने पर मौत हो गई थी। जिसपर दंपत्ति की मौके पर ही मौत होने की बात सामने आ रही है।

घटना की जानकारी जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उसके बाद एसडीएम भरथना कुमार सत्यम जीत व तहसीलदार भरथना अशोक कुमार सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल राहुल चौबे घटनास्थल पर पहुंचे। जिला अधिकारी के आदेश अनुसार मृतक के परिवार जनों को आपदा कोष धनराशि देने का आश्वासन दिया गया। मृतक के परिवार जन पुत्र उमाशंकर अवध नारायण पुत्र नरेंद्र कुमार व परिवारजन का रो रो कर बुरा हाल है।