इटावा में 50 महिलाओं को मिला प्लेसमेंट ड्राइव में रोजगार का मौका। आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेला लगाया गया है।गुड़गांव से आये कम्पनी के एच आर ने महिलाओं का इंटरव्यू लिया।
महिलाएं खड़ी हो रही है अपने पैरों पर
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। फैशन डिज़ाइन, सीविंग टेक्नॉलोजी की पास आउट व वर्तमान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 50 महिला ट्रेनीज ने प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभाग कर रोजगार की चाह में कदम बढ़ाया। मुख्य अतिथि सीडीओ संतोष कुमार राय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महिला ट्रेनीस को जॉब मिल रही है और आज महिलायें अपने पैर पर खड़ी हो रही है। कंपनी के प्रतिनिधि से बात कर कंपनी के बारे में पूछताछ की। जिसमें मानेसर गुड़गांव की कंपनी तोयोस्तु अम्बिका ऑटोमेटिव सेफ्टी कंपोनेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने प्रतिभाग किया। कंपनी के एचआरए अधिकारी हरीश ने कंपनी के बारे में प्रेजेंटेशन दिया इसके बाद कौशल परीक्षा का आयोजन किया।
सीडीओ ने चयनित होने पर खुशी व्यक्त की
आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी प्रशांत कमल ने कंपनी के प्रतिनिधि को गुलाब देकर स्वागत किया और बताया प्लेसमेंट की प्रकिया दो दिन तक चलेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य हेमलता यादव व फोरमैन तबस्सुम तौकीर ने ट्रेनीस को मन लगाकर कंपनी में प्रतिभाग कर फाइनल चयन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्लेसमेंट को सकुशल संपन्न कराने में सभी स्टाफ के सहयोग की भी सराहना की। इस मौके पर हरिशंकर, रंजना, नीतू यादव, सुनील कुमार, अमित चौहान शामिल रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.