इटावा में भारी बारिश के चलते कच्चे मकानों के गिरने से अलग अलग इलाकों में 10 लोगो की मौत और दर्जनभर घायल होने के बाद और कई मकान छतिग्रस्त होने के चलते जिलाधिकारी प्रशासनिक अमले के साथ शहर की घनी बस्तियों में पुराने जर्जर भवनों का जायज़ा लेने निकले। साथ में एसएसपी, एडीएम, सदर एसडीएम, नगरपालिका ईओ कई अधिकारी मौजूद रहे। वही पुलिस ने भी अलग अलग थाना क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई। और पुलिस प्रशासन ने कंट्रोल नंबर भी जारी किए है।
डीएम अवनीश राय ने जनपद के ऐसे लोगो से अपील करते हुए अगले दो दिन जब तक खराब मौसम की आशंका है। तब तक जर्जर एवं गिराऊ कच्चे मकानों को खाली करने की अपील करते हुए कहा जो लोग जर्जर कच्चे मकानों में रह रहे है। वो सरकारी भवन, सरकारी स्कूल, शहर के डिग्री कॉलेज, ग्रामीण इलाको में डूडा के सरकारी भवनों का इस्तेमाल करे। वहां उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था की गई है।
वही पुलिस प्रशासन के द्वारा भी लाउडस्पीकर के द्वारा शहर में लोगो से कच्चे जर्जर मकान छोड़कर दो दिन के लिए सरकारी भवनों में रहने की अपील की जा रही है। पिछले 24 घंटे से जनपद में हो रही आफत की बारिश के चलते 10 लोगों की हुई मौत जिसमें 7 मासूम बच्चे शामिल भारी बारिश के चलते शहर में कई जगह कच्चे एवं जर्जर मकान गिरने से हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन अलर्ट होगया है। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम नम्बर भी जारी किए है। 05688- 252219, 9411993046 जिन पर संपर्क कर सकते है।
वही इटावा पुलिस के द्वारा लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से जर्जर भवन छोड़ने की अपील की जा रही है सीओ सिटी अमित कुमार ने शहर एवं सर्किल के लोगों से अपील करते हुए अपना सीयूजी नंबर 9454401445 एवं पर्सनल नंबर देते हुए कहा कि जिन लोगों को भी अपने आवास को लेकर शंका हो वह तुरंत मुझसे संपर्क करें उन्हें मेरे पुलिस प्रशासन के द्वारा ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.