इटावा में जुमे की नमाज से पहले ड्रोन से निगरानी:अधिकारियों ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

इटावाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
इटावा में जुमे की नमाज से पहले ड्रोन से निगरानी - Dainik Bhaskar
इटावा में जुमे की नमाज से पहले ड्रोन से निगरानी

इटावा में कल होने वाली जुमे की नमाज के चलते कानून, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली क्षेत्र में मस्जिद के ऊपर ड्रोन से निगरानी की गई। थाना कोतवाली पुलिस के संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर ड्रोन कैमरा उड़ाकर स्थिति का जायज़ा लिया गया।

छत पर रखे सामानों की हो निगरानी

कानपुर हिंसा के बाद इटावा पुलिस अलर्ट मोड़ पर है मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से संदिग्धो पर नजर रखी जा रही है। बीते दिनों पूर्व जुमे की नमाज के बाद कानपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भी हिंसा भड़क जाने से प्रदेश में शांति व्यवस्था व लायन ऑर्डर बनाये रखने के लिए सभी जनपदों में पुलिस को एक्टिव मोड पर रहने के निर्देश जारी किए गए है। साथ ही किसी भी हालत में माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस बल को माहौल बिगाड़ने या अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करने के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में निगरानी के निर्देश दिए गए है। जुमे की।नमाज से एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार को एसएसपी जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मुस्लिम इलाकों नौरंगाबाद, शाही मस्जिद, पक्का तालाब मस्जिद सहित कई मुस्लिम इलाकों में ड्रोन टीम के जरिए ड्रोन कैमरे उड़वाकर निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे इलाके मे अराजकतत्वों व अवैध रूप से छत पर रखे ऐसे उपकरण या वस्तु के स्थानों को चिन्हित भी करवाया जा रहा है।

शांति व्यवस्था नहीं बिगड़ने देंगे

एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि नगर में कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने और अराजक तत्वों को सख्त संदेश देने के लिये ड्रोन से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले की शांति व्यवस्था किसी भी हालात में बिगड़ने नही दी जाएगी और यदि किसी ने जिले की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।